Delhi: आज़ाद मार्केट में ढही चार-मंज़िला ईमारत, दबे 5 मज़दूर
राजधानी दिल्ली (Delhi) के आजाद मार्केट (Azad Market) में एक बड़े हादसे की खबर है. वहां चार मंजिल की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है.प्राप्त सूचना के अनुशार उसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. शुरू में आठ लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी. सूचना पाते ही अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चला रहा है.
पुलिस (Police) ने बताया कि, आज सुबह 8.30 बजे के करीब हादसे की सूचना फोन (Phone) पर मिली, जिसमें बताया गया कि, आजाद मार्केट के अंदर हाउस नंबर 754 गिर गई है. इसके बाद तुरंत चार अग्निशमन गाड़ियां (Fire Fighting Vehicles) पूरे दस्ते के साथ मौके पर भेज दी गईं.
प्राप्त सूचना के अनुशार अभी तक इस हादसे में किसी की जान के नुकसान की खबर नहीं है. हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, हादसे की वजह निर्माणाधीन बिल्डिंग द्वारा ज्यादा बोझ सहन ना कर पाना लग रहा है.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News